सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

 ज्ञान का आकलन


ज्ञान का आकलन



क्यों पढ़े :- सीखना और पैसे कमाना हर कोई चाहता है पर यह कैसे संभव होगा यह बहुत कम लोग जान पाते हैं। किसी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें जो ज्ञान की आवश्यकता होगी उसका आकलन हम नहीं कर पाते है।


सफलता पाने के लिए आखिर हमें कितने ज्ञान की जरूरत होगी और उसे हम कहां से प्राप्त कर सकते है। इसका आकलन करने में हम असफल हो जाते हैं।


हमें वो पथ नहीं मिल पाता जो हमें उस लक्ष्य तक लेकर जाए।


आज यह कहानी आपकी मार्गदर्शक बनेगी जो आपको आपके लक्ष्य प्राप्ति के लिए आवश्यक ज्ञान का आकलन करने में मदद करेगी जिससे कि आप तेजी से सफलता प्राप्त कर पाए।



ज्ञान का आकलन


एक शहर में बहुत ही ज्ञानी प्रतापी साधु महाराज आये हुए थे, बहुत से दीन दुखी, परेशान लोग उनके पास उनकी कृपा दृष्टि पाने हेतु आने लगे थे।


ऐसा ही एक दिन, एक दीन दुखी, गरीब आदमी उनके पास आया और साधु महाराज से बोला- "महाराज मैं बहुत ही गरीब हूँ, मेरे ऊपर कर्जा भी है, मैं बहुत परेशान रहता हूँ।  मुझ पर कुछ उपकार करें।" 


साधु महाराज ने उसकी दशा को देखकर उसको एक चमकीला नीले रंग का पत्थर दिया, और कहा- "बालक! यह कीमती पत्थर है, यह तुम्हारी पीड़ा को दुर कर देगा। जाओ इसकी जितनी कीमत लगवा सको लगवा लो और अपनी पीड़ा को दुर कर लो।"


वो आदमी वहां से खुशी-खुशी चला गया और उसे बेचने के इरादे से अपने एक जान-पहचान वाले फल-विक्रेता के पास गया और उसे उस पत्थर को दिखाकर उसकी कीमत जाननी चाही।

 

फल विक्रेता बोला- "मुझे लगता है ये नीला शीशा है, महात्मा ने तुम्हें ऐसे ही दे दिया है, हाँ! यह सुन्दर और चमकदार भी दिखता है, तुम मुझे दे दो, इसके बदलें मैं तुम्हें 1000 रुपए दे दूंगा।"


बस एक हजार, वह आदमी निराश होकर अपने एक अन्य जान-पहचान वाले के पास गया जो की बर्तनों का व्यापारी था। उसने उस व्यापारी को वही पत्थर दिखाया और उसे बचने के लिए उसकी कीमत जाननी चाही।


बर्तनो का व्यापारी बोला- "यह पत्थर कोई विशेष रत्न है मैं इसके तुम्हें 10,000 रुपए अभी के अभी दे दूंगा।"


अब वह आदमी सोचने लगा कि इसकी कीमत और भी अधिक होगी और यह सोच कर वो वहाँ से चला आया।


उस आदमी ने अब इस पत्थर को अब एक सुनार को दिखाया, सुनार ने उस पत्थर को ध्यान से देखा और बोला- "ये पत्थर तो काफी कीमती है इसके मैं तुम्हें 1,00,000 रूपये तक दे सकता हुँ।


वो आदमी अब समझ गया था कि यह पत्थर अमुल्य है, उसने सोचा कि, क्यों न मैं इसे हीरे के व्यापारी को दिखाऊं, यह सोचकर वो शहर के सबसे बड़े हीरे के व्यापारी के पास गया और उसे वही पत्थर दिखाया।


उस हीरे के व्यापारी ने जब वो पत्थर देखा तो देखता रह गया, चौकने वाले भाव उसके चेहरे पर स्पष्ट नजर आ रहे थे। उसने उस पत्थर को अपने माथे से लगाया और और पुछा तुम यह कहाँ से लाये हो। यह तो अमुल्य है यदि मैं अपनी पूरी सम्पति भी बेच दूँ तो भी इसकी कीमत नहीं चुका सकता।


अब वह व्यक्ति सच में उस पत्थर की कीमत को जान गया।



कहानी की सीख


जैसे उस हीरे की कीमत का सही आकलन एक हीरे का व्यापारी ही कर पाया ठीक उसी तरह आपका लक्ष्य भी एक अनमोल रत्न है और उसकी कीमत यानी उसको प्राप्त करने का ज्ञान आपको उस रत्न का व्यापारी ही बता पाएगा।


जैसे मेरा लक्ष्य एक एप डेवलपर बनने की है तो क्षेत्र के सबसे अच्छे शिक्षक कि मुझे गाइड कर सकते हैं उस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए।


मैं यूट्यूब, गूगल पर सर्च करुंगा कि कहां मुझे सही ज्ञान मिल सकता है और फिर मैं एक रोडमैप तैयार करूंगा उस लक्ष्य के लिए।


जैसे एक कॉपी में, मैं यूट्यूब के एक्स-वाई-जेड चैनल के नाम लिखूंगा जो उस क्षेत्र में अच्छे हैं।


गूगल में उपलब्ध उन सारे वेबसाइट के नाम लिखूंगा जहां से मुझे सही ज्ञान प्राप्त हो सकता है।


कुछ किताबों का भी नाम लिखूंगा जो सबसे अच्छे है और इस तरह उस ज्ञान का आकलन करूंगा जो सीधे मुझे सफल बना सकता हैं।


एक कहावत है कि,

किसी काम को करने की

जितनी नीति अच्छी होगी

उतनी ही उन्नति भी अच्छी होगी।



आपको बस यह करना है


1. अपने लक्ष्य को एक कॉपी में लिखें।


2. उस लक्ष्य को गूगल, यूट्यूब पर सर्च करें कि कहाँ उसे अच्छे से सिखाया जा रहा है।


3. अब लिख लें उन सारे चैनल, वेबसाइट और किताबों के नाम जहाँ से आपको वह सारे जरुरी ज्ञान मिल जाए जो उस लक्ष्य को पाने के लिए काफी है।


4. अपने सुझाव और सवाल मुझे Playstore पर  comment करके बताइए जिससे कि इस मैं इस App को आपके लिए और बेहतर कर संकू।


( नई-नई प्रेरक बातें आपसे साझा करने की प्रेरणा मुझे आपसे ही मिलती है। बस आपके एक शेयर (Share On Whatsapp) करने से। )



लो अब तैयार है,

आपका सफलता का पथ 


आपने उस ज्ञान का आकलन कर लिया है जो आपको आपकी सफलता की ओर ले जाएगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ऑनलाइन टीचिंग करने के लिए सबसे बेस्ट website

 ऑनलाइन टीचिंग  Online Teaching Online Teaching If you have good knowledge about any subject and you are skilled in teaching. Then you can earn money by teaching online.  Today huge demand for skilled teachers all over the world, Nowadays there are many such websites that offer online teaching services.  ऑनलाइन टीचिंग अगर आपको किसी विषय के बारे में अच्छी जानकारी है और आप पढाने में कुशल हैं तो आप Online Teaching करके पैसे कमा सकते है। पूरी दुनिया में कुशल शिक्षकों की भारी मांग है आप ऑनलाइन भी अपनी प्रतिभा से लोगों को शिक्षित कर सकते हैं। आजकल बहुत सारी ऐसी वेबसाइट हैं जो ऑनलाइन टीचिंग करने की सर्विस देती है यहां आपको खुद को रजिस्टर करना होता है।   दोस्तों अगर आप भी ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते बिना कुछ इन्वेस्ट किए तो आप मेरे इंस्टाग्राम को फॉलो करो एंड वहां से मैं आपको अपना बिजनेस नंबर दूंगा जिससे कि आप उस बिजनेस अकाउंट से जॉइंट होकर कैसे ऑनलाइन लर्निंग करनी है इस बारे में आसानी से जान सकोगे   एंड आपको क्या साइन वेबसाइट पर काम करना होगा मैं आपको डिटेल वाई डिटेल यह भी समझा लूंगा My Instagram

(water resistant & bust proof ) कॉलेज and ट्रैवलिंग के लिए बैग

दोस्तों अगर आप भी एक पिट्ठू बैग खरीदना चाहते हो लेकिन आपको समझ नहीं आता है कि मैं कौन से एप्लीकेशन से खरीद हूं आप जैसा लिकेशन तो जाते हो तब आपको लगता होगा कि यह बहुत ज्यादा महंगा तो दोस्तों अगर आप यही सोचता तो टेंशन लेने की बात नहीं मैं आपके लिए एक ऐसी वेबसाइट बताऊंगा मैं आपको एक ऐसी वेबसाइट कॉलिंग करूंगा जिससे कि आप जाकर आप बहुत कम प्राइस में वह भी 260 रुपए में और अच्छा और सस्ता बैग खरीद सकते हैं  (1) दोस्तों यह वाटरप्रूफ पिट्ठू बैग दोस्तों का आप भी सोचते हो कि मैं बारिश में जा रहा हूं और मेरे इसमें कुछ डॉक्यूमेंट या मेरे कुछ इंपॉर्टेंट कपड़े रखे हैं जो कि कुछ इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट रखे लेकिन आपको लगता है कि बारिश बहुत तेज हो रही है कि भीग ना जाए तो दोस्तों मैं आपको बता दूं कि यह पैक एकदम वाटरप्रूफ है इसकी क्वालिटी   आराम भी जाते कि इस बैक को आप खरीद सको बहुत बहुत कम प्राइस में यह ऑफर खास करके मेरे ब्लॉगर फ्रेंड्स के लिए हैं दोस्त अगर आप भी चाहते हो कि मैं यह बेकरी हूं तो दोस्तों मैं नीचे लिंक दे दूंगा आप इसके जरिए जा कर यह बैक ऑर्डर कर सकता और दोस्तों बहुत ही कम प्राइस में पर आप फुल

आप भी ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते

 आप भी ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते  दोस्तों आप सभी जानते हैं कि आजकल ऑनलाइन नेटवर्किंग का जमाना है अगर आप ऐसे में ऑनलाइन नेट नहीं जानते हैं तब आप सिर्फ और सिर्फ ऐसे ही मेहनत करते रह जाएंगे दोस्तों टेक्नोलॉजी का जमाना क्यों ना हम टेक्नोलॉजी के साथ-साथ चलें हम लोगों को भी कुछ ऑनलाइन सीखना चाहिए जो कि एक ऐसी स्किल जो कि हमेशा हमारे काम आएगी जिससे कि हम अच्छा खासा इनकम कर सकेंगे आपने देखा होगा कि लोग लाखों का इनकम करते हैं और अपनी लाइफ में अपने हर सपने को पूरा कर लेते हैं वह कैसे करते थे कि वह इंटरनेट की स्केल को जानते हैं अगर आप भी ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हो तो इस नंबर पर व्हाट्सएप पर मैसेज कर देना  (9548202687)